गैस एजेंसी मालिक ने कराई पाच लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के लालगेट स्थित भारत गैस एजेंसी मालिक नाजिम अंसारी ने धोखाधड़ी के मामले में पांच लोगों के खिलाफ फर्रुखाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी।

नाजिम अंसारी ने बताया कि मैने विनीत दुबे पुत्र दिनेश दुबे निवासी न्यू फौजी कालोनी फतेहगढ़ व रामबाबू यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी न्यू फौजी कालोनी, राजीव पाठक, सामोद यादव निवासी गुरसहायगंज को अपनी ऐजेंसी के उपभोक्ताओं के घर जाकर सर्वे कराना था।

अंसारी ने बताया कि कंपनी की तरफ से दो साल में एक सर्वे करने के लिए आता है। जिसके तहत उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर गैस पाइप, रेगुलेटर व अन्य खराबी देखनी पड़ती हैं। जिसके एवज में 50 रुपये प्रति उपभोक्ता की रसीद भी कटती है। मैने उक्त लोगों को पांच रसीद बुक दे दी थीं परन्तु इन लोगों ने पांच अन्य फर्जी रसीद बुकें बनवा लीं व वसूली करने लगे। इन लोगों ने कई हजार रुपये का घपला किया है। जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली फर्रुखाबाद में की। पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर रामबाबू यादव को हिरासत में ले लिया है व पुलिस पूछताछ कर रही है।