कैंप लगाकर अधिकारियों ने वसूले 10 लाख

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद)। विद्युत अधिकारियों ने कैंप लगाकर 10 लाख से अधिक की वकाया वसूली की। बकाया अदा न करने वाले तीन दर्जन से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। जबकि एक दर्जन से अधिक मीटर बदले गए। छूट को लेकर व्यापारी नेताओं व अधिकारियों के बीच नोंक झोंक हो गई।

अधिशाषी अभियंता ग्रामीण एनके मिश्रा के नेतृत्व में गुरूवार को रेलवे रोड स्थित अग्रवाल सभा भवन में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बा के अलावा नबावगंज, शमसाबाद, हजियांपुर तथा नीमकरोरी बिजली घर के अवर अभियंताओं व उपखण्ड अधिकारियों को लगाया गया। सुबह 10 बजे से लेकर शाम करीब साढ़े पांच बजे तक चले कैंप के दौरान करीब 10 लाख से अधिक की बकाया वसूली हुई। बकाया अदा न करने वाले तीन दर्जन से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। अधिशाषी अभियंता श्री मिश्र ने बताया कि 31 मार्च तक बकायेदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि अगले पखवारा में पुनः विद्युत कैंप का आयोजन किया जाएगा। श्री मिश्र के मुताबिक गुरूवार को लगे कैंप में करीब एक दर्जन मीटर बदले गए। जबकि दो सैकड़ा से अधिक विद्युत बिलों में सुधार कराया गया।