कायमगंज (फर्रुखाबाद): शासन प्रशासन के कड़े निर्देश के बावजूद प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका जीता जागता प्रमाण उस समय देखने को मिला जब कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला देवी का एक समर्थक बिना अनुमति के दीवारों पर पोस्टर लगाता नजर आया।
विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले भर में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई। चुनाव आचार संहिता के चलते अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं के लगे तमाम होर्डिगों को हटावा दिए साथ ही प्रत्याशियों के जगह जगह लगे होर्डिंगों एवं बैनरों को हटवाने के बाद तहसीलदार कायमगंज रामजीलाल के नेतृत्व में वालपेंटिंग भी पुतवाने का काम शुरू कर दिया गया। उपजिलाधिकारी डा महेन्द्र कुमार मिश्रा ने सभी राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों व प्रत्याशियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के किसी भी दीवार पर होर्डिंग, पोस्टर व झंडा नहीं लगाएगा।
एसडीएम के कड़े निर्देश के बावजूद यहां के प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के विरूद्ध चुनाव आचार संहिता का मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद भी उन्हीं की पार्टी की प्रत्याशी शकुंतला गौतम के समर्थक गुरूवार को दीवारों पर पोस्टर लगाते नजर आए।