नैनो कार व एक लाख नगद का झांसा देकर व्यवसायी से ठगी

Uncategorized


मोहम्मदाबाद(फर्रुखाबाद) : मोबाइल कंपनी के नाम से फोन करके इनाम में एक लाख रुपये व नैनो कार निकलने का झांसा देकर मोहम्मदाबद स्थित टीवीएस शोरूम मालिक की मां से 5750 रुपये की ठगी कर ली गयी। ठगी की शिकार महिला ने थाने में तहरीर दी है।

ऊगरपुर सुल्तान पट्टी निवासी व मोहम्मदाबाद में टीवीएस कंपनी के शोरूम मालिक विकास राठौर की मां उर्मिला राठौर के मोबाइल नंबर 9839873787 पर 3 जनवरी को मोबाइल नंबर 7379501451 से फोन आया कि मोबाइल कंपनी की ओर से आपके नंबर पर नैनो कार व एक लाख रुपये नकद इनाम निकला है। इनाम पाने के लिए आज ही स्टेट बैंक के खाता संख्या 31767952492 में 5750 रुपये जमा कर दो। विकास ने उर्मिला राठौर की ओर से 4 जनवरी को उस खाते में शाखा मोहम्मदाबाद में 5750 रुपये जमा कर दिये। 4 जनवरी को पुन: उसी नंबर से फोन आया कि सर्वर खराब होने से आपके पैसे खाते में नहीं पहुंचे हैं। दोबारा 11 हजार रुपये उसी खाते में जमा करके दोनों रसीदें प्रधान कार्यालय 001 मानक चौक लखनऊ के पते पर कोरियर से भेज दें। आपको दो दिन के अंदर 1 लाख 11 हजार का चेक व कार मिल जायेगी। उर्मिला राठौर ने 11 हजार रुपये भेजने से मना कर दिया तथा बैंक में जमा किये खाते का बैलेंस देखा। तो उस खाते में मात्र 30 रुपये बैलेंस था। खाता धारक का नाम जितेंद्र कुमार ग्राम तिराही पो.लमसर जिला जालौन था। ठगी का एहसास होते ही उर्मिला राठौर ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की छानबीन कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।