गिरी आयोग की गाज: तीन साल से जमे चार बीडीओ का तबादला

Uncategorized


फर्रुखाबाद: तीन साल से अधिक समय से जिले में जमे चार बीडीओ पर चुनाव आयोग की गाज गिर गयी है। चारो बीडीओ का स्थानांतरण कर दिया गया है। शासन ने स्थानांतरित अधिकारियों को 48 घंटे में कार्यमुक्त होकर नयी तैनाती पर योगदान करने के निर्देश दिये हैं। डीडीओ व पीडी के स्थानांतरण न किये जाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी सीके पांडेय ने बताया कि चार खंड विकास अधिकारियों का स्थानांतरण शासन ने कर दिया है। बीडीओ राजेपुर पीसी यादव, बीडीओ शमसाबाद आरएस गौतम, बीडीओ मोहम्मदाबाद भूपेंद्र दत्त शर्मा व बीडीओ नवाबगंज विशंभर दयाल का स्थानांतरण किया गया है। फूल चंद्र यादव का फतेहपुर, विशंभर दयाल का बरेली, भूपेंद्र दत्त शर्मा का हमीरपुर व आरएस गौतम का मुरादाबाद स्थानांतरण किया गया है। इनके स्थान पर इटावा से आदित्य कुमार, जेपी नगर से फरीद अहमद, भीमनगर से हरिश्चंद्र सिंह व जौनपुर से रामजुगुन भारती को फर्रुखाबाद के लिये स्थानांतरित किया गया है।

विदित है कि चुनाव आयोग द्वारा जनपद में तीन वर्ष से अधिक समय से डटे अधिकारियों की सूची मांगी गयी थी।  कुल 31 अधिकारियों की सूची चुनाव आयोग को भेजी गयी थी। शेष अधिकारियों पर भी शीघ्र गाज गिरने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडीएस अधिकारियों में पीडी डीआरडीए, डीडीओ व सीडीओ के स्थानांतरण  न किये जाने का निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है।