फर्रुखाबाद महोत्सव में गिरा झुमका……..

Uncategorized

फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद की 298वीं जयंती के उपलक्ष में पटेल पार्क में फर्रुखाबाद महोत्सव का फिल्मी गानों के बीच भव्य उद्घाटन किया गया। जिसमें बच्चों व युवाओं ने फिल्मी गीतों पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।

फर्रुखाबाद महोत्सव का उदघाटन मुख्य अतिथि साहित्यकार डा0 सुधांशु चतुर्वेदी व द्रोपदी ट्रष्ट की अध्यक्ष नीरा मिश्रा ने दीप रज्वलित कर किया। तत्पश्चात केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ के बैण्ड ने स्वागत व भक्ति गीत प्रस्तुत कर पुरस्कार प्राप्त किये। अध्यक्ष नीरा मिश्रा ने बैण्ड कलाकारों को एक हजार रुपये नगद पुरस्कार दिये। बच्चों ने फिल्मी तरानों पर जमकर नृत्य कर समा बांधा। कनौड़िया बालिका इंटर कालेज की छात्रा मेघा वर्मा ने झुमका गिरा रे ……..गीत पर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलवा विधि सिंह, अदिति वर्मा, अनुरोध कुमार यादव आदि छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया।

इस दौरान डा0 रामकृष्ण राजपूत ने डा0 सुधांशुदत्त चतुर्वेदी के व्यक्तित्व के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि डा0 सुधांशु दत्त चतुर्वेदी की 118 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं व 21 राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों का संगम दिखायी दिया। सभी धर्मों के वरिष्ठ व्यक्तियों को मंच पर जगह दी गयी। कई विभागों की तरफ से प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। यह महोत्सव ८ जनवरी तक चलेगा|

इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, सरदार बाबू सिंह गिल, मोहम्मद केश खां, भन्ते नागरत्न, पप्पन मियां , महेशचन्द्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।