फर्रुखाबादः बीते दिन बसपा से टिकट कटने के बाद से नागेन्द्र शाक्य के समर्थकों ने भारी आक्रोश था। नागेंद्र समर्थकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंक दिया था। जिसमें नागेन्द्र शाक्य के पिता व चाचा सहित 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। बसपा से निष्कासन की आशंका को देते हुए नागेन्द्र शाक्य ने पहले से ही अपने समर्थकों के साथ बसपा छोड़ देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें बाबू सिंह कुशवाहा का समर्थक होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
समर्थकों द्वारा मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंके जाने के बाद से नागेन्द्र शाक्य की बसपा से निकाले जाने की आशंका बन गयी थी। ऐसे में उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज बैठक कर बसपा को छोड़ देने का ऐलान कर दिया। नागेंद्र शाक्य ने कहा कि उनकों बाबू सिंह कुशवाहा का समर्थक होने का खमियाजा भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में अब टिकट बिक रहे हैं। बसपा में अब एक करोड़ तक का टिकट बिक रहा है। उन्होंने बसपा पर पांच लाख रुपये चंदा मांगने का भी आरोप लगाया है।
शाक्य संगठन ने तो आक्रोष में विगत दिन हुए सम्मेलन में ही बसपा छोड़ने तथा नागेन्द्र शाक्य को निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी थी। समर्थकों की राय को मानते हुए नागेन्द्र शाक्य ने बसपा छोड़ने का ऐलान किया है।