फर्रुखाबाद: नये साल के स्वागत के लिए अब कुछ ही घंटे बाकी हैं युवाओं ने अभी से ही जश्न मनाने के लिए पार्टियों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीजे, डांस आदि अपने-अपने अंदाज में मनाने की तैयारियां जारी हैं। रेस्तरां, होटल, मिठाई की दुकानें आदि सज गये हैं।
शहर के कई स्थानों पर युवाओं अपने-अपने अंदाज में नये साल के जश्न को मनाने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। डीजे के लिए बिजली न होने पर कई स्थानों पर जनरेटर की व्यवस्था की गयी है। युवाओं में नये साल को लेकर भारी उत्सुकता देखने में आ रही है। अभी से ही मोबाइल की दुकानों पर रिचार्ज करवाने वालों की भी भीड़ लगी देखी गयी। लोग मोबाइल रिचार्ज के साथ ही एसएमएस कार्ड भी डलवाना नहीं भूल रहे हैं, क्योंकि ढेर सारे दोस्तों व सम्बंधियों को एसमएस जो भेजने हैं।
अब ऐसा कहा जा रहा है कि मोबाइल से एस एम एस भेज कर व फोन कर बधाई देने के लिए नेटवर्क कितना साथ देता है। यह तो वक्त ही बतायेगा।
होटल, रेस्तरा, मिठाई की दुकानें आदि सज गयीं हैं। यही नहीं वियर व अंग्रेजी शॉप की दुकानों पर भी अभी से ही युवा पहुंच रहे हैं। नये साल का जश्न मनाने के लिए युवा कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते ऐसे में वह अभी से ही सारा इंतजाम कर लेना ही उचित समझ रहे हैं।
नव वर्ष की खुशियां शहर व नगरों में ही नहीं अब तो गांवों में भी नव वर्ष पर अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में डीजे इत्यादि के इंतजाम कर युवा थिरकने को तैयार हैं और नये साल को लेकर काफी उत्सुक हैं।