होमगार्ड की शह पर ग्रामीणों ने आबकारी टीम को दौड़ाया

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : शुक्रवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर में छापा मारने गई आबकारी टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। एक स्थानीय होमगार्ड की शह पर ग्रामीणों ने छापा मारने गयी टीम को दौड़ा कर खदेड़ दिया। ग्रामीणों को भारी पड़ता देख आबकारी अधिकारी टीम जान बचा कर वहां से खिसक ली। आबकारी निरीक्षक आरके तिवारी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड सहित दो लोगों के विरूद्ध मुकद्मा दर्ज कर लिया है।

 

आबकारी निरीक्षक अरके तिवारी शुक्रवार दोपहर आधा दर्जन अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ ग्राम नरसिंहपुर पहुंचे और दलित बस्ती में चल रहे कच्ची शराब के अबैध कारोबारियों की तलाश में छापा मारा। आबकारी टीम ने छापेमारी के दौरान एक ग्रामीण रामवीर को दबोच लिया। असपर पहले तो ग्रामीणों और आबकारी टीम के बीच गाली गलौज हुआ। विवाद अधिक बढ़ने पर एक स्थानय होमगार्ड ओमकार की शह पर गुस्साए ग्रामीणों ने आबकारी टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आबकारी टीम को दौड़ा लिया। करीब 20 मिनट तक हुई कशमकश के दौरान आबकारी टीम के एक सिपाही ने रायफल ग्रामीणों की ओर तान दी। इससे ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने लाठी डंडे व तमंचे निकाल लिये। आखिर घबराई आबकारी टीम जीप में सवार होकर भाग खड़ी हुई

 

घटना के मामले में आबकारी निरीक्षक आरके तिवारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर होम गार्ड ओमकार व गिरफ्तार किए गए रामवीर के विरूद्ध मुकद्मा दर्ज कर लिया है।

 

होमगार्ड ओमकार ने आरोप लगाया है कि आबकारी टीम के एक सिपाही ने अपनी निजी रायफल से ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। जिससे ग्रामीणों में आबकारी टीम के विरूद्ध खासा आक्रोश है। आबकारी निरीक्षक तिवारी ने फायरिंग से इंकार किया है।