छात्राओं ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): सीपीवीएन के 20वें वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस दौरान विद्यालय के एक दर्जन से अधिक होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। मुख्य अतिथि महेश चन्द्र तिवारी, प्रमुख उद्योग पति चंद्रप्रकाश अग्रवाल उर्फ पिक्को बाबू, पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह, पूर्व विधायक महरम सिंह तथा वरिष्ठ समाज सेविका एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि आनन्द अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। विद्यालय के हिन्दी माध्यम के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। प्रधानाचार्य पीरथ ने शिक्षण सत्र की उपलब्धियां गिनाई। नन्हें मुन्ने बच्चों ने अवारा भंवरे गीत प्रस्तुत किया। मस्ती की पाठशाला विषय पर बच्चों ने नृत्य पेश किया तो उपस्थित लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए।

अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने मदर्स डे पर नाटक पेश कर सही रास्ते पर चलने की नसीहत दी। हिन्दी माध्यम की छात्राओं ने छम छम घुंघरू गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधी। मधुवन में राधिका नाचेगी गीत पर अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। गिल्म्पसिस आफ इण्डिया में भारत के विभिन्न प्रांतों के नृत्य अंग्रेजी माध्यम की छात्राओं ने पेश किए। जिससे सांस्कृतिक धरोहर की याद ताजा कर अनेकता में एकता का संदेश दिया गया। विद्यालय की छात्रा कृती अग्रवाल को 1100 रूपये का स्पेशल पुरूस्कार दिया गया।

इसके अलावा विद्यालय के होनहार छात्र प्रवीन कुमार, कु प्रदीपका गंगवार, इंटरमीडिएट के टापर पुष्पेन्द्र कुमार, कु सुबुही फातिमा के अलावा हाईस्कूल के टापर गौरव अमर उपाध्याय, कु सोनम गंगवार, प्रशांत वर्मा, कु दीक्षा उपाध्याय, प्रशांत तिवारी, विशाल प्रजापति के अलावा कार्तिक गुप्ता, आरिब अली खांन, राघवेन्द्र यादव, पारस बिंदल, अंशुई अग्रवाल, अभिनव गुप्ता तथा मुहम्मद आरिफ, प्रशांत गंगवार व अतुल गंगवार सहित एक दर्जन से अधिक होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की निदेशिका पूर्व पालिका अध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर निरंतर बढ़ रहा है। ऐसे में अभिभावकों के विशेष सहयोग की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि आनन्द कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में इतना बढ़ा विद्यालय जिले का गौरव है। विद्यालय के संस्थापक चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने विद्यालय की पत्रिका का विमोचन किया।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने वंदेमातरम पर नृत्य पेश कर माहौल को देश भक्ति की ओर मोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान ब्रम्हदत्त अवस्थी, रीता दीक्षित, मोनिका अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल, शानू अग्रवाल, योगेश तिवारी, डा एनडी सिंह एवं पूर्व विधायक रज्जन पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।