फर्रुखाबादः थाना राजेपुर के ग्राम भाऊपुर निवासी दलबीर सिंह की 25 वर्षीय पत्नी रेशमा को चचेरी सास ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
घायल रेशमा ने बताया कि उसका मायका गढ़िया लोनार, जिला हरदोई में है। दलबीर से पहले उसका विवाह बसुइया थाना पाली जिला हरदोई के हेमसिंह के साथ हुआ था। हेमसिंह से उसकी एक 7 वर्षीय पुत्री शालू है। हेमसिंह ने उसके बाद छोड़ दिया| इसके बाद रेशमा के परिजनों के द्वारा दलबीर के साथ अभी मात्र 3 माह पूर्व विवाह कर दिया गया।
यह बात दलबीर की चाची 35 वर्षीय मुसम्मी पत्नी अशोक को रास नहीं आयी। रेशमा ने बताया कि शादी के बाद पता चला कि मेरे पति दलबीर व मुसम्मी के बीच पति पत्नी जैसा रिश्ता चलता है। जिसको लेकर कई बार मेरा मुसम्मी से झगड़ा हो चुका है। मुसम्मी के भी चार बच्चे आरती, पूजा, लक्ष्मी, दामिनी हैं। मुसम्मी अक्सर मुझसे पति को छोड़ने की बात कहती थी। जिस पर मैं राजी नहीं थी। मेरा पति दलबीर दिल्ली में प्राइवेट कारखाने में काम करता है। आज मैं अपने कमरे में थी। दरबाजा अंदर से बंद था। तभी अचानक मेरी चचेरी सास मुसम्मी अपने हाथ में लोटा पकड़कर आयी और मुझसे दरबाजा खोलने को कहा। जिस पर मैने कमरे का दरबाजा खोल दिया। मुसम्मी ने मेरे ऊपर लोटे में रखा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी व मौके से फरार हो गयी। अन्य परिजनों ने घायलावस्था में रेशमा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।