लखनऊ। पीस पार्टी, इण्डियन जस्टिस पार्टी और अपना दल जैसे छोटे-छोटे 20 दलों ने आज इत्तेहाद फ्रंट नामक राजनीतिक मोर्चा बनाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुसलमानों की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था नदवा दारल उलूम में अध्यापक मौलाना सैय्यद सलमान हुसैनी नदवी की अध्यक्षता में बने इस मोर्चे के सभी 20 दलों के अध्यक्षों ने कहा कि उनमें आपस में सीटों के बंटवारे की बात हो गई है। इसका खुलासा दो-तीन दिनों में कर दिया जाएगा।
पीस पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब ने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे। मुल्क में बदलाव लाना हमारा मकसद है। उनका कहना था कि धर्म और जाति के नाम पर जुल्म करने वालों के खिलाफ बना यह मोर्चा अपने मकसद में कामयाब होगा।
इस मौके पर अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, इण्डियन जस्टिस पार्टी के अध्यक्ष उदितराज, नेशनल मुस्लिम लीग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद सुलेमान और मित्रसंघ के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, बहुचर्चित विधायक मुख्तार अहमद अंसारी के भाई और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी समेत मोर्चे में शामिल दलों के अध्यक्ष मौजूद थे।