कायमगंज(फर्रुखाबाद) : विगत चौबीस दिनों से लापता चल रहे शिक्षक रामसागर की पत्नी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शिक्षक की पत्नी की शिकायत सुनने के बजाय उसे थाने के गेट से ही चलता कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मूसेपुर निवासी शिक्षक रामसागर पर मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम द्विवेरा निवासी रामविलास राजपूत व गांव के ही रामप्रकाश राजपूत ने दो युवतियों को गायब करने का आरोप लगाया था। दो दिसम्बर को विभागीय कार्य से लखनऊ गया रामसागर आज तक घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद जब रामसागर का कोई सुराग नहीं लगा तो उसकी पत्नी भगवान श्री ने आलाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया। करीब 24 दिन बीत जाने के बाद भी जब रामप्रकाश का कुछ पता नहीं चला तो उसकी पत्नी भगवानश्री ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए पति की हत्या की आशंका जताई। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में उसने साफ कहा है कि रामप्रकाश व उसके साथियों ने पति की हत्या कर शव गायब कर दिया है। उसके पति को गांव के पूर्व प्रधान की बुलैरो जीप से रामप्रकाश, लल्लू सिंह, गोबी सिंह, रूस्तम सिंह, रामविलास अगवा करके ले गये हैं। तहरीर लेने के बाद कोतवाली पुलिस ने शिक्षक की पत्नी को कोतवाली से ही चलता कर दिया।
भगवानश्री ने बताया कि उसके पति की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। चौबीस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पति का कोई सुराग नहीं लगा है।