फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 88वें जन्म दिन पर रविवार को कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बधाई दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अटल विहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके लम्बे जीवन की कामना की। भाजपा इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है।
आज शहर के मोहल्ला सिकत्तरबाग में सभी भाजपाइयों ने इकट्ठा होकर अटल विहारी वाजपेयी का जन्मिदन मनाया। इस दौरान अमृतपुर से भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य ने अटल विहारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का विकल्प कोई दूसरा नहीं है।
उन्होंने कार्यकर्ताओ को याद दिलाते हुए कहा कि मेरे बचपन के समय में अटल जी फर्रुखाबाद आये थे तो उनका जुलूस रिक्से से निकला था। लेकिन आज कल तो नेता लोग हेलीकाप्टरों पर चलते हैं।
अरुणप्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी भारतीयता की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, परशुराम वर्मा, कुलदीप, सुधांशुदत्त, आशू अवस्थी, हरिवंश सिंह, धीरेन्द्र वर्मा, आदित्य, मनोज राजपूत, मीरा सिंह, ममता सक्सेना, रमा कनौजिया आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।