फर्रुखाबाद: अन्ना हजारे के साथ आर आर एस के पूर्व प्रमुख नानाजी देशमुख के साथ नई दुनिया अख़बार ने फोटो छाप कर हंगामा भले ही खड़ा करवा दिया हो मगर ये फोटो ही पूरी तरह फर्जी है| एक मात्र फोटो छाप कर उसके आधार पर नई दुनिया के पत्रकार (ब्यूरो प्रमुख) योगेश मिश्र ने बड़ी ही घटिया पत्रकारिता करने का सहस किया है| पूरी मीडिया सहित कांग्रेस के नेता एक फोटो के आधार पर चिल्लाने लगे हैं| मगर ध्यान से देखिये इस फोटो में किस तरह से जोड़तोड़ कर अन्ना हजारे को नानाजी देशमुख के साथ जोड़ा गया|
१- चित्र में नानाजी देशमुख का फोटो अलग से लगाया गया| अन्ना हजारे का फोटो अलग से लगाया गया| बीच के सदस्यों के फोटो एक साथ है| फोटो बनाने वाले कलाकार कई गलतियाँ कर गए| फोटो में नानाजी देशमुख के दायें खड़े पुरुष का बाजू का कैसे कट गया| जबकि उस शख्स का बाया बाजू पूरा नहीं दिखाई देता| कंधे के पास का हिस्सा गायब हो गया|
२- अन्ना हजारे के फोटो में बाए कोने के सबसे नीचे के हिस्से में एक कला धब्बा दिखाई देता है जबकि सामने से पड़ने वाली पूरी रोशनी की वजह से ये हिस्सा काला नहीं होना चाहिए था|
मैं दावा नहीं करता कि योगेश मिश्र की लिखी खबर में कितनी सच्चाई है मगर इस खबर के साथ लगा फोटो पूरी तरह फर्जी है|- पंकज दीक्षित