जितेन्द्र का तूफानी दौरा लोगो ने लिया हाथो हाथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधान सभा अमृतपुर से जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी डॉ जितेन्द्र सिंह यादव ने रोड शो के जरिये विरोधियो को अपने दम ख़म का अहसास करा दिया| रोड शोए के दौरान विधान सभा क्षेत्र में जितेन्द्र के समर्थको ने अपने चहिते प्रत्याशी को हाथो हाथ लिया व जीत का भरोसा दिलाया|

डॉ जितेन्द्र यादव ने तकरीबन आधा सैकड़ा वाहनों से आज कई गाँव में संपर्क कर वोट मांगे व बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया| जितेन्द्र यादव के साथ उनके तकरीबन दो सैकड़ा समर्थक नारेबाजी में जुटे जितेन्द्र ने बराकेशव से जुलुस नीमकरोरी होते हुए मेरापुर पहुंचा उन्होंने ने बर्खिर्या,दहलिया, उनासी आदि जगहों पर जाकर वोट मांगे जहाँ उन्हें जोरदार समर्थन मिला|

इस दौरान डॉ अनार सिंह यादव, अजय पाल सिंह, कु० पुष्पेन्द्र सिंह, जय सिंह यादव, रामशरण, राकेश, हरिओम, भानु, शशिमोहन, डॉ शैलेन्द्र सिंह, वेदपाल व रामवीर आदि लोग भरी संख्या में मौजूद रहे|