कड़ाके की ठण्ड में बच्चो ने मचाया धमाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के जेएनआई वर्मा रोड स्थित रोजी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने कड़ाके की सर्दी में संगीत की धुनों पर जमकर धमाल मचाया| बच्चे दोपहर को ही स्कूल में पहुच कर रिहर्सल करते रहे| खुले आसमान के नीचे माहौल में हौसले की गर्माहट दिखी|

रोजी पब्लिक स्कूल के 11 वे वार्षिक उत्सव की तैयारी 15 दिनों से चल रही थी कड़ाके की ठण्ड को भी बच्चो ने सर्दी को दरकिनार कर दिया व अलग-अलग धुनों पर जमकर नाचे| नन्हे मुन्ने बच्चो ने लकड़ी की काठी-काठी पे घोडा, नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए व जिंगल बेल जिंगल बेल पर थिरक कर समां बांध दिया| के जी व् नर्सरी के बच्चे आकांशा, अमितान्शु, ज्योति, प्राची, कृष्णा,पूजा आदि बच्चे जमकर थिरके|

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने किया सैकड़ो की संख्या में आये बच्चो के अभिभावकों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया| 25 दिसंबर का अहसास वहां उपस्थित सेंटा के माध्यम से कराया गया| कार्यक्रम को बड़े ही व्यवस्थित ढंग से पेश किया गया| विभिन्न परिधानों में सजे छोटे-छोटे बच्चे ऐसे लग रहे थे मानो सफ़ेद गुड्डा गुडिया सामने खड़े होकर अपना डांस दिखा रहे हो|

बड़ी कक्षाओं के बच्चो ने विज्ञानं परद्र्शनी भी लगायी| बच्चो के द्वारा बनाये गए माडलों से विज्ञानं से आम जिन्दगी को जोड़ने का प्रयास किया गया| कार्यक्रम में लेसर लाइट शो सहित प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया गया| रंगबिरंगी रोशनी में सजाया ग्रीन गार्डन सुन्दरता में चार चाँद लगा रहा था|

इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी सचिदानंद दुबे भी आने वाले थे लेकिन आचार साहिता लागू होने के कारण नही पहुँच सके अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्र सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे| अथितियो का स्वागत स्कूल के प्रबंधक राजीव पाण्डेय, संजीव पाण्डेय व संदीप पाण्डेय के द्वारा हुआ|

कार्यक्रम में देर से पहुचने वाले अभिभावकों को गेट के अन्दर प्रवेश रोक देने पर अभिभावकों ने हंगामा भी किया| कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन की वजह से अभिभावकों को आमंत्रण कार्ड गेट पर दिखाने पर ही प्रवेश दिया गया| एक कार्ड पर दो व्यक्ति से ज्यादा आने पर उन्हें लौटा दिया गया| माता पिता के साथ बच्चो के दादा जी अपने बच्चो के कार्यक्रम का लुफ्त नहीं उठा सके| इस व्यवस्था पर भी अभिभावकों में गुस्सा दिखा| कार्यक्रम स्थल के बाहर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी एतिहात के तौर पर तैनात रही|