शिशु मंदिर छात्रावास के छात्र की ठंड और पीलिया से मौत

Uncategorized

    फर्रुखाबादः सरस्वती शिशु मंदिर श्याम नगर में पढ़ रहे कक्षा 6 के छात्र देवेन्द्र मरर्डी पुत्र सनीराय निवासी कोकड़ा झार, हाथीखाल, असम की ठंड व पीलिया से पीड़ित होने की बजह से मौत हो गयी।

शिशु मंदिर श्याम नगर में आर एस एस की संस्था सेवा भारती के माध्यम से 20 दीन हीन बच्चों को श्याम नगर विद्यालय में मुफ्त शिक्षा हेतु रखा गया है। जहां उनके खाने, पीने व रहने का प्रबंध विद्यालय की तरफ से किया गया है। विद्यालय में पढ़ रहे देवेन्द्र की तकरीबन 7 दिनों से पीलिया होने की बजह से तबियत खराब चल रही थी। जिसके चलते कल देवेन्द्र के सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिस पर उसे डाक्टर के के गर्ग के पास ले जाया गया। जहां गर्ग ने डा0 रजनी सरीन के लिए देवेन्द्र को रिफर कर दिया।

हालत बिगड़ने की बजह से देवेन्द्र की डा0 रजनी सरीन के अस्पताल में मौत हो गयी। सुबह तक विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह मृतक देवेन्द्र सिंह को देखने व हाल चाल लेने नहीं पहुंचे। जिससे स्कूली बच्चों में काफी रोष था। क्योंकि मृतक देवेन्द्र का शव विद्यालय के एक कमरे में फर्श पर रखा अपने परिजनों का इंतजार कर रहा था। कोई भी उसकी मौत के गम में आंसू बहाने वाला विद्यालय में मौजूद नहीं था।
विद्यालय प्रधानाचार्य की लापरवाही इस हद तक जा सकती है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक न तो परिजन स्कूल पहुंचे और न ही विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह।