आईजी के डेरे के बावजूद मंडी समिति क्लर्क से तमंचा दिखाकर 30 हजार की लूट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला मलू के निवासी मंडी समिति के बाबू सतेन्द्र सिंह को तमंचा दिखा कर सरेशाम 30 हजार रूपए, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया| पुलिस की निष्क्रियता व अपराधियों के हौसले का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय आईजी जोन चंद्र भान लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में डेरा डाले थे।

सतेन्द्र सिंह ने बताया कि वह मंदी समिति मोहम्मदाबाद में क्लर्क के पद पर कार्यरत है आज शाम तकरीबन ५ बजे सतेन्द्र सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर धीरपुर चौराहे से पखना कि तरफ जा रहा था तभी अचानक 3 बाइक सवार युवक अचानक तमंचा निकालकर सामने आ गए| तमंचा लगाकर बेखौफ बदमाशो ने 30 हजार रूपए, मोबाइल, कार्यालय कि चाबियाँ, आदि छीन ली मोटरसाईकिल भी छीनने का प्रयास कर रहे थे पर अचानक पीछे से टैक्टर आता देख तीनो लुटेरे तमंचा लहराते हुए फरार हो गए|

जनपद में अपराधियों का हौसला दिन प्रति दिन बढता जा रहा है। पुलिस इसपर नकेल कसने में नाकाम नजर आ रही है। बीते 17  दिसंबर को पखना चौकी इंचार्ज बनी सिंह व हमराह सिपाही रामवीर पर फायरिंग कर दी थी जिसमे सिपाही रामवीर कि गोली लगने से मौत हो गयी थी व चौकी इंचार्ज बनी सिंह घायल हो गए थे पुलिस अभी आरोपियों कि तलाश में केवल छापे मारी कर रही थी कि आज फिर पखना चौकी अंतर्गत बेखौफ बाइक सवार बदमाशो ने दिन दहाड़े पुलिस को एक चुनौती दे डाली। दिन दहाड़े एक और लूट होने से पुलिस विभाग कि सक्रियता पर फिर प्रश्न चिन्ह लग गया| आईजी के फर्रुखाबाद में मौजूद होने के बबुजूद भी लुटेरो ने घटना को अंजाम दे डाला|