झोला छाप के इलाज के बाद ठंड की चपेट में आयी महिला की मौत

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : शीत लहर की चपेट में आकर एक दलित महिला की मौत हो गई। परिजनों ने फिलहाल उच्चाधिकारियों को सूचना दिए बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया है।

कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव हरकरनपुर निवासी दलित कैलाश चन्द्र जाटव की पत्नी रजनी देवी ने मंगलवार को पूरे दिन नहर के पानी से खेत की सिंचाई की। सिंचाई के दौरान वह ठंड की चपेट में आ गई। रात्रि में अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे गांव के एक झोला छाप डाक्टर को दिखाया। डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे कि उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। मामले की सूचना ग्राम  प्रधन को दी गई। प्रधान ने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के लिए परिजनों से कहा। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के भय से परिजनों ने सूचना देने से मना कर दिया और बुधवार दोपहर उसके शव का दाह संस्कार कर दिया।