पंचायत चुनाव की रंजिश में ग्रामीणों ने दो होमगार्ड भाइयों को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत पंचायत चुनाव की रंजिश में शनिवार को थाना मऊदरवाजा के ग्राम मुरोरा में ग्रामीणों ने  दो होमगार्ड भाइयों को धुन दिया।

घटना शनिवार शाम की है। थाना मउदरवाजा के ग्राम मुरौरा में ग्रामीणों ने पंचमलाल व राजकुमार पुत्रगण गजोधर को पंचायत चुनाव की रंजिश में मारपीट कर घायल कर दिया। पंचमलाल व राजकुमार दोनों ही होमगार्ड हे। इनमें से राजकुमार तो थाना मउदरवाजा में ही तैनात है। जबकि पंचमलाल सेंट्रल जेल में ड्यूटी कर रहा है। पुलिस ने दोनों का लोहिया अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरांत आरोपी प्रकाश, लालमन, अमर सिंह व सुरेश के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।