मोबाइल पर इंटरनेट सर्फिंग एक वर्ष में तीन गुना बढ़ी

Uncategorized


नील्सन के एक सर्वे के मुताबिक यह बात भी सामन् आई है कि युवा मोबाइल से अधिक इंटरनेट सर्फिंग करने लगे हैं । वे हर महीने औसतन 320 एमबी मोबाइल् डाटा का इस्तेमाल करते हैं । पिछले साल की अपेक्षा यह 256 प्रतिशत अधिक है । नील्सन ने यह सर्वे दुनियाभर के 65000 से अधिक युवाओं के मोबाइ ल बिल के आधार पर किया है। इसके अलावा यह बात भी सामन आई है कि लड़कियों को लोग भले ही अधिक बातूनी मानते हों, पर वे मैसेज (एसएमएस) करने में भी सबसे आगे हैं।

 

आस-पास रहने वाले युवाओं को लगातार मोबाइ ल फोन से चिपके हुए देखते हैं। इसका कारण है वे लगातार अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मैसेज (एसएमएस) करते रहते हैं। नील्सन के एक सर्वे के मुताबिक औसतन एक युवा हर घंटे सात और एक महीने में करीब 3417 मैसेज भेजता है। लड़कियों को लोग भले ही अधिक बातूनी मानते हों, पर इस सर्वे में भी यही साबित हुआ है कि वे अंगुलियां चलाने में भी सबसे आगे हैं। लड़कियां जहां औसतन एक महीने में 3952 मैसेज करती हैं वहीं लड़के 2815 संदेश भेजते हैं। नील्सन ने यह सर्वे दुनियाभर के 65000 से अधिक युवाओं के मोबाइल बिल के आधार पर किया है। इसके अलावा यह बात भी सामन् आई है कि युवा मोबाइल से अधिक इंटरनेट सर्फिंग करने लगे हैं। वे हर महीने औसतन 320 एमबी मोबाइल् डाटा का इस्तेमाल क रते हैं । पिछले साल की अपेक्षा यह 256 प्रतिशत अधिक है । यानी इस साल युवाओं ने पिछले वर्ष के मुकाबले मोबाइल से तीन गुना ज्यादा इंटरनेट का उपयोग किया। युवाओं में मोबाइल फोन पर बात क रने का चलन धीरे-धीरे कम हो रहा है। पिछले साल जहां तीन महीने में एक युवा औसतन 685 मिनट बात करता था वह इस साल 572 मिनट पर सिमट गया। नील्सन का सर्वे के अनुसार एक युवा हर घंटे सात और एक महीने में करीब 3417 मैसेज भेजता है जबकि बातूनी लड़कियां औसतन एक महीने में 3952 मैसेज करती हैं।