हज यात्रा से लौट रहे 138 भारतीय लापता

Uncategorized

नयी दिल्ली। हज के लिए मक्का गए 138 भारतीय नागरिकों के लापता होने का मुद्दा आज राज्यसभा में उठा और माकपा के एक सदस्य ने मांग की कि सरकार इस मामले में फौरन प्रभावित लोगों के परिवारों को जरूरी सूचना मुहैया कराए। माकपा के मोइनुल हसन ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए सरकार, हज समिति और निजी आपरेटरों पर गैर जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 138 लोग अब तक नहीं लौटे हैं और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।

उन्‍होंने कहा कि उन लोगों के परिवार के सदस्य परेशान हैं लेकिन उन्हें अपने लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। हसन ने कहा कि पांच दिसंबर को आखिरी उड़ान जेद्दा से कोलकाता आ गयी लेकिन 138 भारतीय नहीं लौटे हैं। लापता लोगों का टिकट चार और पांच दिसंबर का था। उनहोनें आरोप लगाया कि हर साल हज यात्रा के दौरान कुप्रबंधन की बात सामने आती है।

उन्होंने कहा कि जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया है कि भारतीय हज यात्रियों में से 20 को गिरफ्तार किया गया है जबकि 14 की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मामले में फौरन सारी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और प्रभावित लोगों के परिवारों को जरूरी सूचना मुहैया करानी चाहिए।