कैबिनेट में देर शाम तक तय होगी लोकपाल की सूरत

Uncategorized


लोकपाल बिल को संसद में पेश करने से पहले सरकार आज लोकपाल के मसौदो के कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए पेश करेगी। कैबिनेट की बैठक आज देर शाम संभव है। पहले यह बैठक दोपहर 2 बजे के करीब प्रस्तावित थी।

 

सोमवार को इस प्रस्तावित कानून के मसौदे की बारीकियों पर यूपीए सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के बीच एक बैठक केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के नॉर्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में हुई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्‍बल, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, नारायण सामी भी माजूद थे। कैबिनेट की मीटिंग से पहले अधिकारी बीती रात लोकपाल के मसौदे का अंतिम रूप देने में जुटे रहे। लोकपाल बिल पर कैबिनेट की बैठक मंगलवार देर शाम होने की संभावना है।

 

ऐसी खबरें हैं कि अन्ना हजारे का 27 दिसंबर से प्रस्तावित अनशन टल सकता है। यह संकेत टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने दिया है। कुमार ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा है कि चूंकि, सरकार की तरफ से संसद का सत्र बढ़ाए जाने के संकेत मिल रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि अन्ना अपना अनशन टाल दें। सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 22 दिसंबर को खत्म हो रहा संसद का सत्र  29 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है।