शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब नौ जनवरी तक

Uncategorized

 

प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन अब 9 जनवरी 2012 तक स्वीकार किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा सचिव अनिल संत ने आदेश जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। उधर, राज्य सरकार ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को भर्ती प्रक्रिया के लिए समय बढ़ाने का अनुरोध पत्र भेज दिया है। एनसीटीई से अभी 1 जनवरी 2012 तक का समय मिला है। शिक्षा विभाग ने शिक्षक अर्हता परीक्षा (टीईटी) पास छात्र-छात्राओं से 19 दिसंबर तक आवेदन मांगा था।

 

सचिव बेसिक शिक्षा अनिल संत के अनुसार अभ्यर्थी पांच सौ रुपये के एक ही ड्राफ्ट के अधार पर प्रदेश के सभी जिलों में आवेदन कर सकेंगे। मूल जिले के अलावा अन्य जिलों के लिए उन्हें बैंक ड्राफ्ट के साथ ही आवेदन पत्र की स्वत: प्रमाणित फोटोकापी लगाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों में भ्रम बरकरार: हाई कोर्ट के आदेश के बाद शैक्षिक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन की अनुमति मिल जाने के बावजूद उनमें शासनादेश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। नए आदेश में कहा गया है कि जिस जिले में बैंक ड्राफ्ट लगाया गया है, वहां किए गए आवेदन व रजिस्ट्री-स्पीड पोस्ट की फोटोकापी स्वत: प्रमाणित करके अन्य जिलों के आवेदन में भेजी जाए। हजारों अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें भय है कि कहीं उनके आवेदन निरस्त न कर दिए जाएं। अभ्यर्थियों के अनुसार टीईटी में उन्हें शुरू से ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। पहले घंटों कतार में खड़े होकर ड्राफ्ट बनवाए, फिर उन्हें निरस्त कराकर नए ड्राफ्ट बनवाने पड़े। ड्राफ्ट का खर्च दो बार उन्हें बर्दाश्त करना पड़ा।