दुल्हन को मंडप से उठाने पहुंचा बीएसपी नेता का बेटा

Uncategorized

सहारनपुर।। सहारनपुर के बीएसपी नेता के बेटे और भतीजे ने गुरुवार को एक युवती को कथित तौर पर शादी के मंडप से जबरन उठाने की कोशिश की, जिसके बाद युवती की बारात वापस चली गई।

बताया जाता है कि बीएसपी नेता के भतीजे के इस युवती से संबंध थे। सहारनपुर के बीएसपी नेता एमएलसी डॉ. मेघरात जरावरे उत्तराखण्ड के बीएसपी प्रभारी हैं। उनके बेटे अमित और भतीजे समेत आधा दर्जन लोगों ने गुरुवार को हुई एक शादी में इतना हंगामा किया कि इसके बाद शादी ही रद्द हो गई।

जिले के देवबंद निवासी नत्थुराम के पुत्र मोनू की शादी सरसावां निवासी अशोक की पुत्री से देवबंद में हो रही थी। इसी बीच बीएसपी नेता मेघराज जरावरे का बेटा अमित, भतीजा सनी सहारनपुर निवासी युवती पिंकी और अपने कुछ दोस्तों के साथ इस शादी में पहुंचे।

बताया जाता है कि वर और कन्या पक्ष के लोगों ने सनी, अमित, पिंकी और अन्य तीन युवकों को जब शादी के मण्डप में संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा तो उनका परिचय पूछा। लेकिन शराब के नशे में धुत अमित और सनी ने इन लोगों से कोई बात नहीं की। इसी बीच, बीएसपी नेता मेघराज जरावरे के बेटे अमित की कथित प्रेमिका पिंकी, सनी और साथ आए तीनों युवकों ने दुल्हन को विवाह मंडप से उठाने का प्रयास किया तो बात बढ़ गई। वर पक्ष को जब इस बात का पता चला कि सनी से दुल्हन के संबंध हैं तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अमित, सनी व पिंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके तीन अन्य साथी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

इस घटना पर एमएलसी मेघराज सिंह जरावरे ने कहा कि अमित अपने चचेरे भाई सन्नी की खोज में गया था। उसने व उसके साथियों ने अगर कोई ऐसी-वैसी हरकत की होगी तो मैं उनका साथ कतई नहीं दूंगा। उन्हें सजा दिलाऊंगा। मैं कन्या पक्ष का पूरा आदर करता हूं। उनका साथ दूंगा, बेटे और भतीजे का नहीं।