फर्रूखाबाद: बीते दिनों भाजपा के पूर्व मंत्री अशोक यादव के बयान पर आज अल्पसंख्यक व जरदोजी व्यवसायी भड़क गये व उन्होंने अशोक यादव का पुतला फूंका व जमकर नारेबाजी की।
बीते दिनों अशोक यादव ने वयान दिया था कि जरदोजी व्यवसाय ने बच्चों से किताबें छीन लीं हैं। जिस कारण बच्चे जरदोजी की कढ़ाई में ही पूरा दिन लगा देते हैं। जिस कारण उनकी पढ़ाई बाधित होती है। अशोक के इस वयान पर जरदोजी व्यवसायी बुरी तरीके से भड़क गये व अशोक यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व पुतला फूंक दिया। अल्पसंख्यकों का कहना है कि अशोक यादव बढ़बोलापन दिखाकर बकवास कर रहे है। उन्हें यह नहीं मालूम कि जरदोजी व्यवसाय करने वालों ने नि:शुल्क शिक्षण संस्थायें खोल रखीं हैं। जो काफी समय से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहीं हैं।
उन्होंने मांग की कि अल्पसंख्यकों के अधिकार व सरकार के द्वारा योजनायें विस्तार के साथ अल्पसंख्यकों तक पहुंचायी जायें। जिससे योजनाओ का लाभ अल्पसंख्यकों को मिल सके। अशोक यादव के वयान के विरोध में तकरीबन एक सैकड़ा जरदोजी व्यवसायी व अल्पसंख्यक घोड़ा नखास में इकट्ठा हुए जहां अशोक यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। बाद में आक्रोशित भीड़ ने अशोक यादव का पुतला फूंक कर जमकर लाठी डन्डे बरसाये।
इस दौरान सुलेमान खां, अकलाख खां, नफीश खां, अकील खान, हाजी नूर, हसीन वेग, हाजी दिलाश अहमद, नदीम, शाकिर अली, इशरार अहमद, परवेज, नौशाद, शिराज, इकबाल, मुल्लन आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।