नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना गया

Uncategorized

Modiनई दिल्ली: देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उन्हें संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में मोदी का नेता चुना जाना पहले से ही तय था।

बैठक में पार्टी के सबसे बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, करिया मुंडा सरीखे नेताओं ने समर्थन किया।

16 मई को लोकसभा चुनाव में कामयाबी का परचम लहराने के बाद अब वक्त है सरकार के गठन का। बीते चार दिन से बीजेपी और आरएसएस के दिग्गज नेताओं की मुलाकातों और बैठकों के दौर के बाद अब सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में आज संसद के केंद्रीय कक्ष में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें पार्टी के नवनिर्वाचित 282 सांसदों ने अपने नेता का चुनाव किया और मोदी के नाम पर मुहर लगाई।

नेतृत्व पर मुहर लगने के बाद नरेंद्र मोदी एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों से मिलेंगे। इस बैठक में मोदी को एनडीए का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वो एनडीए के नेताओं के साथ दोपहर सवा तीन बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नरेंद्र मोदी शाम को अपने विधानसभा क्षेत्र मणिनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वो स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे और अपने दिल्ली जाने की जानकारी साझा करेंगे। बुधवार को नरेंद्र गुजरात विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और इसके बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। मोदी के इस्तीफे के बाद गुजरात बीजेपी के विधायक अपने नए नेता का चुनाव करेंगे। सूत्रों के मुताबिक आनंदी बेन पटेल मोदी की जगह गुजरात की कमान संभाल सकती हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]