फेसबुक पर महिला बनकर भारतीय सैन्य अधिकारियों को फंसा रहे हैं विदेशी एजेंट

Uncategorized

 

विदेशी जासूसों के लिए फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट साइबर जासूसी का नया हथियार बनकर सामने आयी  हैं ।  महिला बनकर इंटरनेट पर विदेशी जासूस संवेदनशील इलाकों में तैनात अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों से दोस्ती करते हैं और फिर उनसे महत्वपूर्ण जानकारियां ले लेते हैं । इसे देखते हुए सरकार ने अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों को ऐसी साइट से दूर रहने या किसी अनजान व्यक्ति से अपने कैरियर के बारे में सूचनाएं साझा नहीं करने के लिए कहा है ।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में तैनात अर्धसैनिक बलों के कुछ अधिकारियों को विदेशी एजेंटों या जासूसों से चैट करते पाया गया है । कुछ मामलों में तो इन अधिकारियों ने आपत्तिजनक हरकतों के साथ वीडियो चैटिंग भी की जिसे दूसरे देशो के जासूसों ने रिकॉर्ड कर लिया और रणनीतिक या वाणिज्यिक सूचनाएं जुटाने के लिए अधिकारियों को इससे ब्लैक मेल किया। अर्धसैनिक बल के अधिकारियों को ऐसी साइट से दूर रहने को कहा गया है। वर्दी पहने कुछ अधिकारी एके -47 तो कुछ आपत्तिजनक हरकतों के साथ वीडियो चैटिंग के साथ पोज देते भी पाया गया है ।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लडकियों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसी घटनाएं अर्धसैन्य बलों में अधिक है , हालांकि सशस्त्र बलों में भी ऐसी कुछ घटनाएं सामने आई हैं । हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि कितने अधिकारी ऐसे मामलों में शामिल हैं । दूर संचार मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में तैनात अधिकारियों पर नजर रखने के लिए एक प्रभावी तंत्र तैयार किया जा रहा है। पहचान होने के बाद अधिकारियों को तुरंत इन इलाकों से हटाया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है । गृह मंत्रालय पहले ही अपने अधिकारियों से अपने सरकारी कंप्यूटरों पर फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों से दूर रहने को कहा है ।