लोकपाल पर सरकार तैयार, संसद में बिल कल

Uncategorized


चौतरफा दबाव झेल रही सरकार लोकपाल बिल को संसद में कल पेश करेगी। कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के मुताबिक कल संसद में लोकपाल बिल पेश किया जाएगा और आज शाम को कैबिनेट की बैठक में इसे पेश किया जाएगा।

बिल इसी सत्र में पास हो सके इसके लिए सरकार ने शीतकालीन सत्र बढ़ाने का मन बना लिया है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और यशवंत सिन्हा से मुलाकात की। बीजेपी नेताओं को साथ हुई बैठक में प्रणब ने कहा कि संसद सत्र बढ़ाने पर चर्चा आज कैबिनेट में होगी। प्रणब ने बताया कि इस बैठक में पेंशन बिल और कंपनी बिल को पास कराने पर भी चर्चा हुई। उधर कांग्रेस नेता और कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी कहा है कि सरकार सख्त लोकपाल बिल लेकर आएगी और उसे संसद के इसी सत्र में पेश किया जाएगा।

वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी के कहा कि देश में महंगाई और भुखमरी भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण बढ़ रही है। महंगाई और भुखमरी के खात्मे के लिए सबसे पहले भ्रष्टाचार और घोटालों का खात्मा करना होगा इसके लिए मजबूत लोकपाल एक सशक्त हथियार साबित हो सकता है। मालूम हो कि अन्ना ने साफ कर दिया कि अगर लोकपाल बिल इसी सत्र में नहीं पास हुआ तो 27 दिसंबर से उनका अनशन होकर रहेगा। गौरतलब है कि संसद के इसी सत्र में मजबूत लोकपाल बिल लाने को लेकर सरकार बेहद दबाव में है। इसी दबाव का नतीजा है कि शनिवार को रूस से लौटते वक्त प्रधानमंत्री ने ये बात कही कि रविवार की कैबिनेट बैठक में लोकपाल बिल भी पेश होगा।