ताजनगरी आगरा में हाइवे पर स्थित एक ढ़ाबे में शनिवार रात टाइम बम बरामद हुआ। सफेद रंग की पॉलीथीन में रखे गए टाइम बम में बैटरी और सर्किट भी मिला है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने सावधानी पूर्वक बम को डिफ्यूज कर दिया। बम में विस्फोट की आशंका को देखते हुए आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। घटना के बाद शहर भर में एलर्ट जारी कर दो संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी गई। बम के साथ बैटरी और सर्किट मिलने के बाद देर रात फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया।
घटना शनिवार रात लगभग दस बजे की है। आगरा-हाथरस रोड पर टेढ़ी बगिया चौराहे के नजदीक विशाल ढाबा है। यहां पर रोज की तरह ग्राहक बैठे थे। अचानक किसी की नजर टेबिल के पास रखी पॉलीथीन पर पड़ी। इसमें गोले के आकार की चीज के साथ घड़ी देख बम की आशंका से अफरातफरी मच गई। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जिसके बाद बम डिस्पोजल स्कवॉयड और पुलिस फोर्स पहुंचा। आनन-फानन में रास्ता बंद करवा दिया गया, जिसके चलते जाम लग गया। जांच के दौरान सावधानी पूर्वक बम से घड़ी निकालकर उसे डिफ्यूज किया गया।
इस बीच सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने बताया कि यह क्रूड बम है। फिलहाल यह बम पिछले महीनों हास्पीटल में फटे बम की तरह है जिसे सुनसान जगह में रखवाया गया है। मालूम है कि आगरा में तीन माह पहले 17 सितम्बर को हरीपर्वत क्षेत्र के जय हॉस्पीटल में बम धमाका हुआ था। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। धमाके से इमारत क्षतिग्रस्त भी हुई थी।