राज्य सर कार ने 72825 बेसिक शिक्षकों की भर्ती में सारे आवेदन के साथ एक ही बैंक ड्राफ्ट लगाने का आदेश दिया है और अंतिम तिथि 23 दिसम्बर कर दी है । अब सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी चाहे जितनी जगह से आवेदन करें उन्हें 500 रुपए के आवेदन शुल्क का एक ही बैंक ड्राफ्ट लगाना पर्याप्त होगा। यही बात अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए भी लागू होगी जिनके लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है । हाईकोर्ट ने सिर्फ पांच जिलों में आवेदन कर ने की व्यवस्था पर रोक लगा दी है और संशोधित विज्ञापन जारी करने को कहा है। सरकार ने अभी संशोधित विज्ञापन तो नहीं जारी किया है लेकिन आवेदन की पहले तय आखिरी तारीख 19 दिसंबर को बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दिया था और सभी जिलों से आवेदन का विकल्प भी। अब उसे एक दिन और बढ़ा दिया गया है । इसमें मूल बैंक ड्राफ्ट एक जिले में जमा हो जाएगा और फिर बाद में अभ्यर्थी जितने भी फार्म भरें गे उसमें इसकी फोटोकापी के साथ विवरण देना होगा कि बैंक ड्राफ्ट की मूल प्रति कहां जमा हैं । जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही पांच बैंक ड्राफ्ट जमा कर दिए हैं उनके एक बैंक ड्राफ्ट कोरोक कर बाकी वापस मिल जाएंगे। उन्हें मूल बैंक ड्राफ्ट की फोटोकापी बाकी आवेदनों वाले जिलों में भेजनी होगी।