पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों ने मारपीट कर फायर झोंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को जमीनी रंजिश के चलते थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम बालीपुर निवासी शिवरतन सिंह यादव व उनके पुत्र पुष्पेन्द्र, गिरिराज को फतनपुर के दबंग युवकों ने मारपीट कर फायरिंग की|

मारपीट में घायल बलीपुर निवासी शिवरतन के भाई राजपाल ने बताया कि बीते २२ अगस्त २०११ को फतनपुर निवासी सुशील, सुमेल पुत्र हरिनंदन सिंह व नारायण तथा शिवकुमार आदि लोगों ने मेरे बेटे पुष्पेन्द्र व गिरिराज के साथ मारपीट की थी| जिसक चलते दोनों पुत्र घायल हो गए थे| जिसकी उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था|

राजपाल ने बताया कि इसी पुरानी रंजिश के चलते आज जब मै व मेरे पुत्र अपने खेत पर आलू की फसल की बेल को साफ़ कर था तभी उपरोक्त लोग आ धमके व मुकद्दमा वापस लेने का दवाव बनाने लगे| मेरे पुत्रों ने मुकद्दमा वापस न लेने की बात कही| तभी उपरोक्त लोग गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए| उपरोक्त दबंग अपने साथ लाये असलहों से जान से मार डालने के लिए फायरिंग कर फरार हो गए|