राहुल के दीदार न होने पर कई फैन मायूस व विरोधियों ने नोचे होर्डिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महीनों से राहुल गांधी के दीदार के लिए तैयारी में जुटे राहुल के कई फैन जो ऊपर से नीचे तक कांग्रेस का चोला ओढ़े थे| राहुल की बीआईपी सुरक्षा ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया| जिससे वह वापस बैरंग लौट गए| वहीं राहुल के जाते ही विरोधियों ने दरवाजे से होर्डिंग हटा दिए|

सुबह से ही घने कोहरे में राहुल के दीदार के लिए बच्चे, बूढ़े और जवान इकट्ठे हुए| कुछ लोग हांथों में कांग्रेस का झंडा लिए राजनीतिक नारेवाजी कर रहे थे तो वहीं कुछ राहुल गांधी से इतने भावुक होकर मिलने आये थे जैसे सुदामा कृष्ण से मिलने गए| वह समर्थक अपने पूरे शरीर को तिरंगे से ढके हुए थे उन्हें पूरा विश्वास था कि हमारे इस भेष भूसा से युवराज की नजर शायद उन पर पढ़ जाये| नजर तो पढ़ जाती लेकिन उनके कारिंदों ने राहुल की नजर बाँध कर रख दी|

उन्होंने राहुल को वही दिखाया जो वह चाहते थे| कई महिलायें व फरियादी अपनी-अपनी शिकायतों को हाँथ में पकडे ही रह गए और राहुल बीआईपी सुरक्षा के बीच जकडे हुए जहानगंज चले गए| जिससे उनके फैनो के अन्दर उनसे न मिल पाने का मलाल साफ़ दिखाई पड़ रहा था|

युवराज राहुल गाँधी के मल्याप्रण करने के लिए सुबह से आये एक फैन बाबू ह पाल ने सुबह जन सभा मैदान में कांगेस के तिरंगे झंडे से लबरेज बस्त्र को पहने सभा की भीड़ में अकेला दूर से चमक रहा था| वह अपने हाथो में फूलो की माला लिए राहुल गाँधी की ओर टकटकी लगाये देख रहा था और राहुल गाँधी ने उसे देखना भी मुनासिब न समझा बेचारा जैसे आया था वैसे ही अपने घर को निराश होकर लौट गया|

कांग्रेस के होर्डिंग अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं के मकानों के सामने टंगे होने से विपक्षी कार्यकर्ताओं के पेट खौल रहे थे| राहुल का काफिला निकलते ही विरोधी कार्यकर्ताओं ने खम्भों पर लटके होर्डिंग नोचने शुरू कर दिए|