फर्रुखाबाद नगर में ठगों का डेरा- करोडपति बनाने के बेच रहे नुस्खा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजस्थान जयपुर में सैकड़ो लोगो को 400 करोड़ की चपत लगाने वाली कम्पनी गोल्ड सुख की तर्ज पर फर्रुखाबाद में भी करोडपति बनाने का सपना दिखाने वाली कम्पनी “एड्कोस” रातो रात फरार हो गयी है| नगर के हिंदुस्तान होटल के बेसमेंट में चल रही एड्कोस कम्पनी जयपुर की गोल्ड सुख की तरह ही सोने में पैसा लगवाकर तीन महीने में 1 का 5 गुना करने का नुस्खा बेच रहा था| बीते दिनों गोल्ड सुख के मालिको के फरार होने की खबर के बाद फर्रुखाबाद में चल रहा “एड्कोस” का दफ्तर भी रातो रात बंद हो गया| खबर है नगर के कई धन्नासेठ और सरकारी कर्मचारियो ने लाखो से लेकर करोडो लगाये थे| काले धन के लुट जाने के बाद बेचारे रात के अँधेरे में होटल के बेसमेंट में झांक जाते है कि कभी तो खुलेगा?

पिछले कई महीनो से नगर में शोर्ट कट से रातो रात लखपति बनने के चक्कर में गड़बड़ घोटाले की कई खबरे हो चुकी है| कभी हैकिंग के माध्यम से बैंक में सेंध तो कहीं दूसरे के ATM से धन निकासी| ये मामले तो जनता के बीच आ गए मगर इन सबसे इतर हर महीने नगर में लाखो रुपये ठग कर कई ठग फरार हो जाने के बाद भी जनता चुप है| जानते है क्यों? क्यूंकि इन ठगी के मामलो में ज्यादातर काला धन या कहें भ्रष्टाचार की कमाई का पैसा लगा था| खबर पक्की है कि कलेक्ट्रेट के कई बाबू जो रात दिन घूस की कमाई वाली कुर्सिओ पर बैठे है पिछले दिनों फर्जी और घोटालेबाज सर्वे कम्पनी स्पीक एशिया, राम सर्वे, एवीएसओ में कई-कई लाख गवां चुके हैं| बढ़पुर स्थित एक होटल के बेसमेंट में कई लोग इसी तरह रातो रात लखपति बनाने के नेटवर्किंग का जाल फैला चुके है| ये लोग कई प्रकार की अलग अलग प्रकार की काम शुरू कर जनता को चूना लगाने के बाद रातो रात फुर्र हो जाते है| पिछले दिनों नाला मछरट्टा मोहल्ले से ऐसी ही एक कम्पनी आइडियल इंटरनेशनल मार्केटिंग कंपनी जो एलोवेरा का जूस नेटवर्क के माध्यम से बेच रही थी लगभग 50 लाख रुपया जनता का ठग कर फरार हो गयी|

रातो रात अमीर बनाने के नुस्खे को बेचने वाले नगर में गिने चुने लोग है मगर आज तक पुलिस की इन पर कोई कारवाही नहीं हो सकी| ये सभी इन सभी घपलो घोटालो में कहीं न कहीं जुड़े होते है| स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पिछले दिनों 64 लाख की ठगी करने वाला सरगना अभिलाष जो पुलिस की गिरफ्त में है उसके तार भी इनमे से कई से जुड़े रहे है| जिस व्यक्ति की चेक के माध्यम से अभिलाष ने इस ठगी को अंजाम दिया वो व्यक्ति अरविन्द वर्मा भी अभिलाष के साथ फरार हो चुकी कम्पनी स्पीक एशिया सहित कई सर्वे कम्पनी में ये ठगी का जाल फैला चुका है| अभिलाष और अरविन्द वर्मा दोनों सर्वे कम्पनी में जनता का लगभग 50 लाख से ऊपर रूपया लगवा चुके है| सरकारी विभागों में सम्पर्क होने के कारण अभिलाष के माध्यम से कई सरकारी कर्मियों में भी अपनी काली कमाई इन फर्जी कंपनियो में गवाई है| मगर इन सबके बीच कई जरूरतमंद भी अपना पैसा गवां चुके है| आवास विकास में रहने वाले के एल आई सी एजेंट ने तो अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किया धन भी इन कंपनियो में गवा दिया|

तो इन्तजार कीजिये किसी अगले घपले घोटाले का क्यूंकि पुलिस तो बिना किसी शिकायत के किसी मामले को को संज्ञान में लेने से रही और अगर अगर संज्ञान में आ भी गया तो वो कारवाही का नहीं आर्थिक शिकार जो होता है|