बेवफा प्रेमिका को युवक ने सरेबाजार धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज)|| थाना नवाबगंज निवासी एक युवक का कस्बा की ही एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बातचीत में परेशानी होने पर प्रेमी ने प्रेमिका को एक मोबाइल भी दिया फिर भी इन सारे उपहारों को भुलाकर प्रेमिका ने प्रेमी के प्यार को ठुकराकर किसी और से प्यार की पैंगें बढ़ाना शुरू कर दिया था|

एक सप्ताह पूर्व प्रेमिका को युवक ने उसके नये प्रेमी के साथ बातचीत करते देख लिया। इस पर दोनों की आपस में कहासुनी हो गयी। शनिवार सुबह युवती कोचिंग जा रही थी। थाने के पास पहले से खड़े युवक ने जैसे ही प्रेमिका को आता देखा, उसने पास जाकर उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होती देख आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक अपना मोबाइल छीनकर गालीगलौज करते हुए चप्पलों से मारपीट कर चला गया। युवती भी रोतीबिलखती अपने बालों को संवारते हुए आगे बढ़ चली|