कालेज की छात्राओं को प्रतिदिन छेड़ने वाले शोहदों को परिजनों ने धुना

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD : थाना कमालगंज क्षेत्र के आर पी कालेज में पढ़ने वाली ग्राम मिर्जा नगला की छात्राओं को प्रति दिन रास्ते में शोहदों द्वारा छेड़ने व छींटाकसी से परेशान छात्राओं के परिजनों ने शोहदों की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गयी है।

ग्राम मिर्जा नगला निवासी लगभग एक दर्जन छात्रायें आर पी कालेज में प्रति दिन की भांति शुक्रवार को पढ़ने के लिए गयीं। जिससे कुछ शोहदों ने रास्ते में उनसे छींटाकसी की। जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को देकर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे छात्राओं के परिजनों ने शोहदों की जमकर धुनाई की और जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। जब तक मौके पर पुलिस पहुंची तब तक शोहदे भाग चुके थे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

छात्राओं के परिजनों ने थाना कमालगंज पुलिस को लिखित शिकायतीपत्र दिया है। पुलिस शोहदों की छानवीन में लग गयी है। इंचार्ज प्रभारी आर बी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी। फोर्स भेजा तो कोई मौके पर नहीं मिला। छात्राओं के परिजनों ने सूचना दी है। जांच हो रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।