महंगाई के विरोध में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का मौन जुलूस

Uncategorized

फर्रुखाबाद। देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं ने आज मौन जुलूस निकाला।
देश में बढ़ते भ्रष्टाचार से जनता तिलमिला रही है।

 

महंगाई चरम सीमा पर है व प्रदेश की हालत चिंताजनक है। गरीबों की रोजमर्रा की खाने, पीने व पहनने की सामर्थ्य ही समाप्त होती जा रही है। गरीबी दूर करने का नारा दिया था। किन्तु बेरोजगारी बढ़ाकर गरीबों को ही समाप्त करने का कार्य सरकार कर रही है। जिसके विरोध में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार ने अपने स्थापना दिवस पर जन जागरण हेतु मौन जुलूस निकाला।
गैस की कालाबाजारी पर नियंत्रण, न्यायालयों में मुकदमों का निस्तारण दो-तीन वर्ष में निश्चित किया जाये। सांसद व विधायक निधि को तुरंत समाप्त किया जाये। खाद्यान्न आटा, चावल, दाल आदि कम कीमत पर मुहैया कराया जाये। पुलिस कोतवाली व थानों के अंदर लगे मानवाधिकार के बोर्ड थानों के गेट पर लगाये जायें व विद्युत विभाग के बिलों में होने वाली धांधली को रोका जाये आदि मांगों को लेकर मौन जुलूस निकाला गया। इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस दौरान राष्ट्रीय चेयरमैन एस सिंह, आदित्य दीक्षित, लज्जाराम वर्मा, बब्लू गुप्ता, राजगौरव पाण्डेय, अंजली यादव, श्यामजी तिवारी, सुनील तिवारी, रामकृष्ण राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।