सांसद नरेश अग्रवाल की गाड़ी का चालान कटा

Uncategorized

नई दिल्ली: गाड़ी के नंबर प्लेट पर संसद सदस्य लिखवाकर घूमना उत्तर प्रदेश के सांसद नरेश चंद्र अग्रवाल को भारी पड़ गया। गुरुवार को यातायात पुलिस ने पहले कनॉट प्लेस में उनकी गाड़ी की फोटो खींची और बाद में उनके घर पहुंचकर गाड़ी का चालान काट दिया। इस कार्रवाई को पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी अपलोड किया है। अग्रवाल बसपा से राज्यसभा के सदस्य हैं।

दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि नंबर प्लेट पर केवल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर ही लिखा होना चाहिए। इसके अलावा कोई चिन्ह लगाना या कुछ लिखवाना नियम का उल्लंघन है।

 

राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल की गाड़ी का फोटो कनॉट प्लेस में ट्रैफिक पुलिस ने लिया। पुलिसकर्मी उनके घर गए तो पता चला कि गाड़ी दिल्ली से बाहर है। गुरुवार को जब गाड़ी मथुरा रोड स्थित उनके आवास पहुंची तो पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। सांसद ने गाड़ी की नंबर प्लेट से ‘मेंबर ऑफ पार्लियामेंट’ का स्टीकर हटा दिया है।