सोडा व पानी मिला दूध पिला रहे दूधिये

Uncategorized

जिस दूध का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वह दूध मिलावटी तो नहीं है? वह सेहत बनाने के बजाय बिगाड़ तो नहीं रहा है?

पराग की ओर से आयोजित एक शिविर में दूध के 38 नमूनों का परीक्षण हुआ।  दूध में सोडा-पानी की मिलावट पाई गई। लखनऊ पराग प्रवक्ता डीपी सिंह ने बताया कि 38 नमूनों में 19 में सोडा व पानी पाया गया जबकि 17 नमूनों में पानी की मात्रा 40 से 50 फीसद पाई गई। दो नमूने शुद्ध पाए गए। पराग की गुणवत्ता नियंत्रक प्रभारी शबनम चोपड़ा का कहना है कि दूध में यदि सोडा पड़ा है तो वह दूध आपकी सेहत बिगाड़ सकता है। ऐसे दूध का सेवन करने वाले को डायरिया होने के साथ ही उनका रक्तचाप भी प्रभावित हो सकता है।