कानून मंत्री खुर्शीद ने कहा कि चिदंबरम के इस्तीफे की जरूरत नहीं

Uncategorized

नई दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के स्वामी को सशर्त गवाहों से पूछताछ की इजाजत के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है। विपक्ष ने जहां गृह मंत्री पी चिदंबरम की इस्तीफे की मांग की वहीं कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस मसले पर कहा कि चिदंबरम के इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं है।

बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि बीजेपी शुरू से 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में चिदंबरम की भूमिका की जांच की मांग करते आ रही है। ऐसे परिस्थिति में चिदंबरम को इस्तीफा दे देना चाहिए।

दूसरी तरफ देश के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि चिदंबरम के इस्तीफे की जरूरत नहीं है। विपक्ष बिना कोर्ट का आदेश देखे ही इस्तीफे की मांग कर रहा है। खुर्शीद ने कहा कि कोर्ट का आदेश चिदंबरम के लिए झटका नहीं है।