टक्कर के बाद बस रामगंगा पुल पर लटकी, एक की मौत पांच गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद हरदोई थाना हरपालपुर से फर्रुखाबाद को आ रही प्राईवेट बस अज्ञात वाहन को बचने के चक्कर में राम गंगा के पुल के ऊपर पलटकर आधी लटक गयी| जिसमे एक की मौत हो गयी व पांच अन्य लोग घायल हो गए| जिन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया|

मिली जानकारी के अनुसार सुबह हरपालपुर प्राईवेट बस नंबर एमपी ०९एस /२२०२ बसअड्डे से सवारियां भरकर फर्रुखाबाद आ रही थी| तभी अचानक राम गंगा पुल के ऊपर तेज रफ़्तार प्राईवेट बस के आगे एक अज्ञात वाहन आ गया जिसको बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिस कारण कई लोग घायल हो गए| इस घटना में हरदोई थाना पाली के ग्राम रघुनाथपुर निवासी घनश्याम पुत्र सीतला फ़ौजी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी|

वहीं घायलों में ४० वर्षीय प्रेम प्रकाश पुत्र जगदीश निवासी सांडी हरदोई, ४० वर्षीय सतीश पुत्र जंगली लाल अल्लागंज शाहजहांपुर, ३५ वर्षीय नन्हे सिंह पुत्र शिवराज टिमरुआ पाली हरदोई व संगम पुत्र सत्यवीर निवासी राजपुर लभेड़ा पाली हरदोई, मनुज बाजपेयी पुत्र भोलानाथ निवासी कन्हारी थाना पाली हरदोई गंभीर घायल हो गए| जिन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया|

वहीं घटना दोपहर की है| घटना के करीब एक घंटे बाद थाना अल्लागंज के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे व बचाव कार्य जारी किया| घटना स्थल पर दो क्रेने मंगा ली गयी लेकिन घंटो मसक्कत के बाद दोनों क्रेने गाडी को निकालने में असफल नजर आयीं| खबर लिखे जाने तक ड्राईवर व कंडेक्टर मौके से फरार हो गए थे|

स्थित को देखते हुए प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि प्राईवेट बस की स्पीड काफी तेज थी| जिस कारण यह हादसा हुआ| अगर बस कहीं पुल से नीचे गिर जाती तो शायद आज सैकड़ों जिंदगियां खत्म हो जाती| लेकिन इसका असर वाहन चालकों पर घटना के बाद भी नहीं पडा| वही घटना पर मौजूद पुलिस के सामने ही डग्गामार वाहन ठसाठस सवारियां लादे फर्राटे भरते नजर आये|

मौके पर किसी जनपद के किसी भी बड़े अधिकारी के न पहुँचने पर यात्रियों में काफी रोष था|