दिल्ली। लोकसभा सांसदों को हाईटैक बनाने की तैयारी है। इसके लिए उन्हें आईपैड दिया जा रहा है जिससे वे कागजातों से मुक्त हो सके। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए लोकसभा के प्रत्येक सदस्य को 50,000 रुपये स्वीकृत किए हैं ताकि सांसद आईपैड खरीद सकें। लोकसभा महासचिव टी.के. विश्वनाथन ने भी कहा कि हम सांसदों को आइपैड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इससे काफी कागज की बचत होगी। उन्होंने कहा कि सांसद एप्पल आईपैड या एंड्रॉयड आधारित सैमसंग गैलेक्सी टैब्स खरीद सकते हैं। कार्यालय को कागज रहित करने के लोकसभा समिति के फैसले के मद्देनजर निचले सदन के सचिवालय ने यह पहल की है।
आपको बता दें कि सांसदों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए सचिवालय ने जागरूकता अभियान भी चलाया था। अधिकारियों के मुताबिक वे सांसदों को दैनिक सूचनाएं, ई-मेल, प्रश्न और उत्तर तथा सदन की कार्यवाही का विवरण टंकित रूप में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद यदि आईपैड का उपयोग कर डिजिटल रूप में भेजी गई सूचनाओं को देखना शुरू करेंगे तो ऐसी जानकारियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कागज की बचत की जा सकती है।
लोकसभा सचिवालय ने डिजिटल अभियान के हिस्से के तौर पर सदन पटल पर रखी गईं कई रिपार्टों का प्रकाशन पहले ही कम कर दिया है और इसके बदले उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। विश्वनाथन ने कहा कि लोग वेबसाइट से इन जानकारियों को डाउनलोड कर सकते हैं और यदि चाहें तो प्रिंट निकाल सकते हैं। सचिवालय की इस पहल से सांसद भी उत्साहित हैं। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से कांग्रेस सांसद एस.एस. रामासुब्बु ने भी कहा कि मैं एक आईपैड खरीदने का इच्छुक हूं। वह सचिवालय द्वारा हाल ही में आयोजित अभिज्ञता सत्र में भी शामिल हुए थे।