गहरी नाली व कीचड़ से हो सकता कभी भी बड़ा हादसा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तस्बीर देखकर ही आप सहज अनुमान लगा सकते हैं जब एक घोड़े के नाली में गिर जाने के बाद वह कितनी जद्दोजहद कर रहा है ऐसे में यदि कोई इंसान गिर जाये तो उसका क्या हाल होगा?

शहर क्षेत्र घटियाघाट की ग्राम पंचायत सोताबहादुर पुर के माजरा भगुआ नगला की हालत बेहद नरकीय है| यहाँ गलियों में घुटनों तक कीचड व पानी भरा हुआ है| जहां से पैदल निकलने के लिए लोगों को काफी पापड बेलने पड़ते हैं| वहीं सुबह स्कूल जाने के लिए छात्रों को कीचड से होकर गुजरना पड़ता है ऐसे में कई बार छात्र व बच्चे गिरकर घायल भी हो चुके हैं|

ग्रामीण अनिल, विनोद लालूराम व राम प्रकाश ने बताया कि हमारे गाँव में सरकारी हैंडपंप के पास घुटनों तक कीचड भरा हुआ है| इस नल से पानी भी बदबूदार निकलता है व आयेदिन कई जानवर व छोटे-छोटे बच्चे गिरकर घायल भी हो चुके हैं| ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत भी की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी है|