फर्रुखाबाद: खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश के प्रस्ताव के विरोध में जसमई व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज जसमई चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की शव यात्रा निकाल पुतला फूंक दिया|
जसमई व्यापार मंडल के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने कहा कि व्यापार मंडल विदेशियों को भारतीय बाजार में कब्जा नहीं करने देगा इससे छोटा व्यापारी तबाह हो जाएगा| उन्होंने कहा कि यदि विदेशी स्टोर खुले तो भारतीय बाजार को करारा झटका लगेगा| सौरभ दीक्षित ने बताया कि एकजुट होकर सभी व्यापारी देश में विदेशी बाजार के खुलने का विरोध करेंगे|
अध्यक्ष सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक दुकानदारों ने प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह की पहले शव यात्रा निकाली तत्पश्चात पुतले पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया व विरोध में जमकर नारेबाजी की| इसे देखकर काफी भीड़ एकत्र हो गयी| व्यापार मंडल के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली व विरोध प्रकट किया|
इस दौरान महामंत्री राजकुमार, कोषाध्यक्ष शरद राठौर, नगर महामंत्री युवा विकास दुबे, मंत्री गौरव दीक्षित, सुरेन्द्र वर्मा, रजनेश सिंह, तुलाराम, राम विकास राजपूत, सुनील कुमार यादव, सोनू शाक्य, अनुज, अवनीश वर्मा, पुरुषोत्तम यादव, बिट्टू दुबे, अनिल यादव, दीपेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे|