रिश्वत मांगे जाने से परेशान सपेरे ने तहसील में छोड़े दर्जनों विषधर

Uncategorized

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के तहसील कार्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाराज सपेरे ने वहां 20 सांप छोड़ दिए। सपेरा जमीन न मिलने और रिश्वत मांगे जाने से परेशान था।

सपेरा हक्कुलु से मिली जानकारी के मुताबिक़ जमीन लेने के चक्कर में उसने कई महीनों तहसील व साहब के मेज के चक्कर काटे व मेज दर मेज भटकता रहा लेकिन साहब उसकी बीन की धुन पर मस्त नहीं हुए तो मजबूरी में उसने दर्जनों काले साँपों को रिश्वत के तौर में साहब की मेज पर पटक दिया|

काले सांपो की फुंफकार से पूरा तहसील थर्रा गया व बाबू व अन्य कर्मचारी अपनी जान बचाने के चक्कर में मेजों व कुर्सियों पर चढ़ गए| इतने सांप देखकर एसडीएम साहब के पसीने छूटे व एसडीएम रणविजय सिंह ने कहा कि हक्कुलु नामक इस सपेरे को जल्द ही जमीन आवंटित कर दी जाएगी। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हक्कुलु के छोड़े सांप पकड़ में नहीं आए। कर्मचारी जरूर जान बचा कर इधर-उधर भागे।

इस घटना को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों का जमाबडा लगा रहा व रिश्वत के खिलाफ इस नायाव तरीके से उठायी गयी आवाज को भी सराहा| अब इसे क्या कहेंगें कि हक्कुलु को साहब ने जमीन देने का वायदा किया या सांपो की गुंडई से मजबूर होकर| फिलहाल तहसील में दहशत बनी हुयी है कि अगर कोई बचा हुआ सांप छुपा हुआ तो और बाद में निकलकर आ जाए| इस चक्कर में पहले बाबू जी रिश्वत लेने के लिए टेबिल के नीचे देखते थे अव सांप की दहशत से टेबिल के नीचे जरूर देखते हैं| कहीं कोई सांप प्रार्थना पत्र को नीचे दबाये नहीं बैठा|