मेल और ईमेल के बीच का फर्क शायद सबको पता है लेकिन दो विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय से सवाल कर बाकायदा पूछा है कि मेल और ईमेल क्या बला है।
बिहार के गोपालगंज से जनता दल यू के पूर्णमासी राम तथा गुजरात के नवसारी से भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री से जानना चाहा कि संपर्क के दोनों साधनों के बीच अंतर क्या है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने बड़ी संजीदगी से इन सांसदो को लिखित जवाब में बताया, मेल जो है, वह कागज आधारित डाक या संचार व्यवस्था है जबकि ईमेल डाक अथवा संचार का इलैक्ट्रोनिक प्रकार है।
दोनों सांसदों ने यह भी जानना चाहा कि क्या आम आदमी के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों को ईमेल के जरिए अपनी शिकायतें भेजने पर कोई प्रतिबंध है और क्या सरकारी प्रतिष्ठानों को मिलने वाली अधिकतर ईमेल का जवाब नहीं दिया जाता है और बिना जवाब के उन्हें डिलीट कर दिया जाता है। मंत्री ने जवाब में कहा कि ऐसा नहीं किया जाता है।