मामा की लड़की को फुर्र करने के चक्कर में प्रेमी पहुंचे हवालात

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला शाहजहांपुर थाना कलान के ग्राम बुढेली निवासी २८ वर्षीय प्रमोद पुत्र रिशीपाल अपने मामा रामसिंह की विवाहित पुत्री पूनम के साथ फुर्र होने की योजना के तहत ठंडी सड़क पर लड़की के ससुरालीजनों ने पकड़कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया|

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसिंह निवासी हरदोई थाना सांडी के ग्राम धोधी ने करीब तीन वर्ष पूर्व अपनी २२ वर्षीय पुत्री पूनम की शादी बदायूं के ग्राम कंझला निवासी करनपाल पुत्र राजाराम के साथ की थी| कुछ समय तक मामला सही चला लेकिन फिर अचानक पति-पत्नी में झगड़े का दौर शुरू हो गया| आयेदिन झगड़े से परेशान पूनम ससुराल को छोड़कर अपने मायके चली आयी|

मायके में कुछ समय बाद उसके फूफा रिशीपाल के पुत्र प्रमोद के साथ आँखे चार हो गयीं| धीरे-धीरे प्रेम की पींगे बढाते हुए दोनों के नाव जब काफी गहरे में चली गयी तो दोनों ने दूसरे छोर तक अर्थात साथ जीने मरने की कसमे खा डाली| जहाँ एक -तरफ यह दोनों प्रेमी साथ-साथ जीने मरने की कसमें खा रहे थे वाहें दूसरी तरफ पूनम के पति करनपाल को अब अपनी गलती का एहसास हो रहा था|

जिसके चलते करनपाल ने पूनम की ससुराल वापसी का प्रस्ताव पूनम के मायके भेजा| जिसपर पूनम के मायके वाले राजी हो गए| उधर पूनम का पति करनपाल अपनी ससुराल विदा कराने पहुंचा वहीं दूसरी तरफ पूनम ने अपने प्रेमी प्रमोद को फोनकर कहा कि वह दोबारा ससुराल नहीं जाना चाहती | यह कहकर उन्होंने फर्रुखाबाद में मिलकर भागने का मन बना लिया| इस बात की भनक लड़की के मायके व ससुराल पक्ष को भी लग गयी|

जिसके तहत ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक को स्टेशन के बाहर ठंडी सड़क पर पकड़ लिया व जमकर धुनाई कर दी| मौके पर पहुंचे रेलवे रोड चौकी इंचार्ज सूरत राम वर्मा ने दोनों पक्षों को चौकी में बैठा लिया| काफी जानकारी लेने के बाद चौकी इंचार्ज ने लडके पक्ष को तो छोड़ दिया व खबर लिखे जाने तक युवक प्रमोद को चौकी में बैठाए थी|