लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेज तर्रार नेता उमा भारती ने सोमवार को कहा कि उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्नी मायावती भ्रष्टाचार के आरोप में और वह (वालमार्ट)के शोरूम जलाने के आरोप मे जेल जाएंगी।
प्रदेश की मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का विरोध किया है।
भारती ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वालमार्ट स्टोरों को आग के हवाले करने पर जब मुझे जेल हो सकती है तो मायावती को भी जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल करने व भ्रष्ट गतिविधियों के लिए जेल भेजा जा सकता है।”
उन्होंने कहा, “हम दोनों को ही अलग-अलग कारणों से जेल भेजा जा सकता है। एक को गरीबों की मदद करने के लिए और दूसरे को उनके साथ धोखा करने के लिए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का झूठा विरोध कर खुद को गरीबों की मसीहा के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही हैं।
भारती ने कहा कि खुद मायावती पूंजीपतियों से नियंत्रित होती हैं और राज्य में गरीबों को लूटने में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के उनके विरोध की मायावती के विरोध से तुलना नहीं की जा सकती।
उन्होंने मायावती को दलितों और पिछड़ी जातियों का दुश्मन बताते हुए कहा, “खुद के दलितों की संरक्षक होने का दावा करने के बाद भी वह अपने समुदाय के लोगों व पिछड़ी जातियों के लिए काम करने में असफल रही हैं। मायावती दलित महिलाओं को न्याय दिलाने में भी असफल रही हैं बल्कि उनके शासन के दौरान उन्हें और निशाना बनाया गया।”
उन्होंने कहा, “मायावती सरकार पत्थर के हाथी (बसपा का चुनाव चिह्न) की तरह बहुत संवेदनहीन है। जिस तरह यह हाथी नहीं चल सकता उसी तरह मायावती में भी गरीबों और सुविधाहीनों के लिए कोई भावनाएं नहीं हैं।”
एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि लोकतन्त्न में चुनाव से पहले मुख्यमंत्नी के नाम की घोषणा गलत है। यह तो राष्ट्रपति प्रणाली में ही ठीक कहा जा सकता है ।
उत्तर प्रदेश से विधान सभा या लोकसभा के चुनाव लड़ने की सम्भावना से उन्होने इन्कार नहीं किया और कहा कि इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी करेंगे। वैसे उनका आधा गांव उत्तर प्रदेश
और आधा गांव मध्य प्रदेश में पड़ता है।