2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में यह अब तक की सबसे बड़ी खबर है। ७० हजार करोड के इस घोटाले में बनाए गए 17 आरोपियों में पूर्व दूरसंचार मंत्री और डीएमके सांसद ए राजा और कनिमोझी को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इन 17 आरोपियों में 10 लोगों को जमानत मिल चुकी है। जिनमें सबसे मुख्य नाम कनिमोझी का ही है। कोर्ट के इस फैसले से डीएमके में खुशी की लहर दौड़ गई। पार्टी प्रमुश और कनिमोझी के पिता एम करुणानिधि पिछले लगभग 6 महीने से उन्हें जेल से बाहर निकालने की जुगत में लगे हुए थे।
इस घोटाले में कनिमोझी पर अपने टीवी चैनल कलैगनार के माध्यम से एक कंपनी डीबी रियलिटी से 200 करोड़ से अधिक की रिश्वत लेने का आरोप लगा था। इसमें उनके साथ इस चैनल के एमडी शरद कुमार की भी गिरफ्तार हुई थी। इसके अलावा इस मामले में सिनेयुग फिल्मस के करीम मोरानी, कुसेगांव फ्रूट्स एवं वेजेटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव बी अग्रवाल और आसिफ बलवा को भी आज जमानत मिली है। अब इस मामले में कनिमोझी को जमानत मिलने के बाद इसमें मुख्य आरोपी बनाए गए ए राजा भी जमानत के लिए अर्जी दे सकते हैं।
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 20 मई से तिहाड़ जेल में बंद डीएमके सांसद कनिमोझी को आखिरकार दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। कनिमोझी के अलावा इस मामले में 4 अन्य को भी जमानत मिली है। इसमें करीम मोरानी, शरद कुमार, आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल के नाम शामिल हैं। कोर्ट ने इन सभी को 5 लाख के निजी मुचलके पर छोड़ा है। इसके अलावा इन लोगों को देश से बाहर न जाने की भी हिदायत दी गई है।